आज तक ऐसा माना जाता था कि अगर हमारी सरकार किसी तरह के नियम बनाती हैं, तो हमें उसका पालन करना चाहिए। लेकिन अगर आप चीन में होते, तो क्या सरकार द्वारा बताए गए इस नियम का पालन कर सकेंगे। दरअसल चीन में एक कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट से पहले ही एक बवाल खड़ा हो गया। दरअसल एंट्रेंस टेस्ट देने आई एक छात्रा ने मेटल की क्लिप ब्रा में लगाई हुई थी। जिसके बाद ब्रा पहनने वाली सारी छात्राओं को परीक्षा देने से मना करने का फरमान जारी कर दिया।
चीन में लगभग 90 लाख से भी अधिक बच्चों ने यह परीक्षा दी। परीक्षा पर चीटिंग पर रोक लगाने के लिए छात्राओं को मेटल क्लिप की ब्रा पहनने के लिए रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं चीन की सरकारी मीडिया ने भी इसका समर्थन किया।
Image Source:
कुछ ऐसा ही मामला साल 2008 में भी चीन में देखा गया था। जब परीक्षा के दौरान एक छात्रा ब्रा में मेटल क्लिप में कैमरा फीट कर प्रश्न पत्र की फोटो भेजकर उसके उत्तर डाटा की मदद से निकाल रही थी। छात्राओं की नकल करने की सारी कारनामे कैमरा में कैद हो गए।
इस कारण इस बार हुए एग्जाम्स में छात्राओं को ब्रा निकाल कर आने के लिए कहा गया। ब्रा की जगह अंडर शर्ट पहनने की सलाह दी गई थी।