गुरुग्राम के केयर सेंटर में तीन साल की बच्ची का अंगूठा कुचलने की खबर सामने आ रही है। बच्ची की मां शिवानी ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मामला 28 अप्रैल का है जब बच्ची की मां उसे केयर सेंटर छोड़कर काम पर चली गई, एक घंटे बाद फोन आया कि बच्ची के अंगूठे में मामूली सी चोट आई है। सूत्रों के मुताबिक, केयर सेंटर के मालिक ने बच्ची के इलाज में होने वाले खर्चे का भुगतान करने की बात की थी, लेकिन अब वह अपनी ही कही हुई बात से मुकर रहे हैं। बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि केयर सेंटर के मालिक ने अस्पताल का बिल भरने से इंकार कर दिया है, इतना ही नहीं इसी के साथ यह भी कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर लो।
Image Source :http://d1pcxoetpnw26i.cloudfront.net/
इसके बाद बच्ची की मां ने 9 मई को मायरा की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर मदद की गुहार लगाई। डेढ़ दिन में इस फोटो को 10 हजार से भी कई ज्यादा यूजर्स देख कर शेयर कर चुके हैं। हजारों लोगों ने कमेंट में मायरा के लिए दुआ की है। लेकिन इस पोस्ट के बाद भी आरोपी मालिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बता दें कि बच्ची का हाथ अचानक गेट के बीच में आ गया, जिस वजह से डॉक्टरों ने उसका अंगूठा काटने की सलाह दी। इस समय शिवानी अपनी बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए अकेली लड़ रहीं हैं, क्योंकि उनके पति अपने काम के सिलसिले में विदेश गए हुए हैं।