ये हैं भारत की सबसे रहस्यमय जगह, दिखते हैं भूत और एलियन

-

भारत में कई इस प्रकार की जगह हैं जहां पर कई बार भूत और एलियन दिखाई देते हैं और सबसे अजीब बात तो यह है की आज विज्ञान के युग में साइंस के पास इसका कोई जवाब नहीं है की इन जगहों पर एस क्यों होता है या ऐसा होने का क्या कारण है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही रहस्यमयी जगहों के आपका परिचय कराने जा रहें हैं।

1- कोत्तायम, इदुकी, केरला-
केरल के कोत्तायम और  इदुकी शहर में होती है लाल बारिश लेकिन यहां पर लाल बारिश क्यों होती है इस बात का आज तक पता नहीं चल सका है। वैज्ञानिकों की माने तो इस प्रकार की बारिश उल्का पिंडो के विस्फोट के कारण होती है। 2006 में हुई बारिश के बाद में इस घटना को मीडिया ने लोगों को खुल कर बताया था, तब महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस पर शोध भी किया था।

003_1464356041Image Source:

2-  बंगाल स्वॉम्प –
बंगाल के दलदल के इलाके में चमकने वाली लाइट आज भी साइंस के लिए पहेली बनी हुई है, कुछ लोगों का मानना है यह उन मछुआरों की आत्माएं हैं जिनकी मौत इस दलदल में डूबने से हुई थी और कुछ लोगो का कहना है की ये लाइट भविष्य के खतरों से भी आगाह करती है।

this mysterious place of india1Image Source:

3- कच्छ का घास का मैदान –
यह घास का मैदान गुजरात के कच्छ में स्थित है, इसमें बारिश के दौरान चमकीली रौशनी निकलती दिखाई देती है। यहां के स्थानीय लोग इसको चीड़ बत्ती नाम से पुकारते हैं। यह लाइट नीले या पीले रंग की होती है और इसको देख कर ऐसा लगता है की जैसे कोई बॉल घूम रही है। वैज्ञानिकों का कहना है की यह लाइट दलदल से निकलने वाली मीथेन गैस के कारण दिखाई देती है।

this mysterious place of india2Image Source:

4- कोंग्ला ला पास, लद्दाख –
यह स्थान भारत-चीन के हिमालय में स्थित बॉर्डर पर है। इस स्थान पर रहने वाले लोगों का कहना है की यहां पर परग्रहवासियों का अंडरग्राउंड क्षेत्र है। किसी अजीब सी ट्राईएंगलर टाइप चीज को यहां के लोगों ने कई बार आते-जाते देखा है और टूरिस्ट लोगों ने भी इस बात को स्वीकारा है।

this mysterious place of india3Image Source:

5- रूपकुण्ड लेक, उत्तराखण्ड –
करीब 5,029 मीटर की ऊंचाई पर उत्तराखंड के पहाड़ों पर एक झील है जिसका नाम है रूपकुंड। यह एक और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है तो दूसरी और यहां मिलने वाले नर कंकालो का रहस्य आज भी रहस्य ही बना हुआ है। इस झील में 500 से भी ज्यादा नर कंकाल आज भी मौजूद हैं पर ये यहां पर कैसे आये, यह अभी रहस्य ही बना हुआ है।

this mysterious place of india5Image Source:
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments