दाऊद इब्राहिम का नाम आपने सुना ही होगा, पर क्या आप उसकी बहन “हसीना” को जानते हैं? नहीं न, तो आइए आज हम बता रहें हैं दाऊद की बहन हसीना और उसके कारनामों के बारे में। जी हां, दाऊद की छोटी बहन “हसीना” हैं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, पर आपको जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि अब दाऊद की इस बहन पर फिल्म भी बन रही है जिसका नाम “हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई” है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया ने निर्देशित किया है और इसमें हसीना इब्राहिम की भूमिका में “श्रद्धा कपूर” हैं। खैर, यह तो हुई आने वाली फिल्म की बात अब आपको बताते हैं इनकी कुछ रियल स्टोरी जो शायद आपको फिल्म में देखने को न मिलें।
Image Source:
दाऊद की बहन हसीना असल में “हसीना पार्कर” के नाम से जानी जाती थी, क्योंकि उसकी शादी “इब्राहिम पार्कर” नामक व्यक्ति से हुई थी। हसीना के कुछ कारनामें और अंडरवर्ल्ड पर उसकी पकड़ ने उसको एक नया नाम दे दिया था “अंडरवर्ल्ड क्वीन”। हसीना पर फिरौती का मामला भी दर्ज हुआ था, पर हसीना ने अपनी तरफ से साफ कर दिया था कि उसने अपने पति इब्राहिम पार्कर की 1991 में हत्या के बाद कभी दाऊद से बात तक नहीं की है। कुछ लोगों का कहना है कि जे जे हॉस्पिटल में गवली के लोगों पर हमला कर जब दाऊद ने बदला लेना शुरू किया था, तो उस समय से ही हसीना का कद अंडरवर्ल्ड में बढ़ा था। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि दाऊद के भारत छोड़ने के बाद में उसकी बहन हसीना ही उसके सभी काम और प्रोपर्टी की देखभाल करती थी। पुलिस का इस मामले में यह कहना है कि वह बड़े बिल्डर्स से कमीशन के तौर पर पैसे लेती थी और वह दाऊद के संपर्क में हमेशा से थी।
Image Source:
दाऊद के भारत छोड़ने के बाद में हसीना अपनी एक बेटी और बेटे अलीशाह के साथ में मुम्बई के नागपाड़ा में स्थित गॉर्डन हाउस बिल्डिंग में रहने लगी थी। 1991 में हसीना के पति इब्राहिम पार्कर की हत्या कर दी गई थी और हसीना की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण से 1994 में हुई थी। अब हसीना इब्राहिम उर्फ हसीना पार्कर पर बॉयोपिक पिक बन रही है। जिसमें उसके जीवन को करीब से आप देख सकते हैं। इस बॉयोपिक की शूटिंग पिछले वर्ष अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी और अब इसका पोस्टर भी लांच कर दिया गया है। इस फिल्म में सिद्धांत कपूर ने दाऊद का रोल किया है तथा श्रद्धा ने हसीना का किरदार निभाया हैं, वहीं शरमन जोशी इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं, तो जल्द ही अब हसीना का जीवन आपके सामने होगा, जिसमें आप पहली बार किसी महिला डॉन और उसके कारनामों को देखेंगे।