अभी तक आपने भारत की सबसे बड़ी करेंसी के रूप में 1000 रूपए का नोट ही देखा होगा और अब 2000 का नोट बाजार में जल्द ही आने की चर्चा सोशल मीडिया पर गर्म है पर क्या आप जानते हैं कि भारत में 10 हजार का नोट भी छप चुका है, जहां तक बात 2 हजार के नोट की है तो वर्तमान में उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही हैं और दावा किया जा रहा है कि 2 हजार के नोट की यह करेंसी बेंगलुरु प्रेस में छप चुकी है पर हालही में इसी क्रम में एक और बड़ी बात सामने आई है कि अपने देश में काफी समय पहले 10 हजार का नोट भी छप चुका है आइये जानते हैं इस बारे में।
Image Source:
भारतीय रिजर्व बैंक को लगातार कार्य करते हुए आज 83 वर्ष हो चुके हैं और यह 1935 से लगातार कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। ऐसे में आज हम आपको RBI द्वारा जारी किये वे नोट दिखाना चाहते हैं जो की वर्तमान में देखने को नहीं मिलते हैं, तो सबसे पहले बात करते हैं 5 हजार के नोट की। 5 हजार का नोट RBI ने 1954 में जारी किया था और इसी साल यानी 1954 में ही RBI ने 10 हजार का नोट जारी किया था, पर 1978 में इन दोनों ही नोटों को बंद कर दिया गया था।