यह घटना है हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील की, इस तहसील के सोनडी नामक गांव के एक तालाब की सफाई का कार्य चल रहा था और इसी सिलसिले में सफाई के दौरान ही यहां पर एक अजीब मछली मिली, जो की ग्रामीणों के आश्चर्य का कारण बन गई। लोग इस मछली को देखने के लिए दूर-दूर से आने लगें। असल में इस मछली का आगे का सिरा किसी भैंस के जैसा है और पूरा पिछला हिस्सा मछली का ही है। इस मछली को देख कर सभी लोग चकित हो गये और बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, इस मछली के आगे मुंह पर भैंस की तरह सींग भी लगें हुए हैं। देवीलाल मेहरड़ा ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा की “उनके गांव के पास स्थित तालाब में सभी लोग मिलकर सफाई कर रहे थे। तब वहां पर पास में ही कुछ लड़के जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। तभी जाल में से उन्हें यह अद्भुत मछली पकड़ में आई तो वह चिल्लाने लगे। इस पर सभी लोग उनकी तरफ भाग कर गए और मछली पकड़ने को लेकर पहले तो उन्हें धमकाया। इसके बाद उन्होंने उस मछली को तुरंत पानी में डाला, लेकिन वह मर चुकी थी। उन्होंने फोन कर पशु पालन विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया और इस अद्भुत मछली होने की जानकारी दी।”
Image Source:
विभाग के लोगों तथा सफाई कर्मचारियों ने तालाब की सफाई को छोड़ कर फिर इस प्रकार की अन्य मछलियों की तलाशी तालाब में शुरू कर दी पर कई घंटो की मेहनत के बाद भी लोगों को ऐसी कोई मछली नहीं मिल पाई। मछली की यह बात गांव से निकल कर तहसील स्तर तक आग की तरह फैल गई जिसके कारण काफी लोग इस मछली को देखने के लिए आने लगें। इस प्रकार से यह अजीब मछली सभी के लिए आश्चर्य का कारण बन गई।