बेकरहॉस्टेटलर नाम की एक अमेरिकी कंपनी ने दुनिया के पहले रोबोट को बतौर नौकरी पर रखा है, आपको जानकारी के लिए हम यह भी बता दें की इस रोबोट का नाम “रॉस” है और यह कंपनी के लीगल रिसर्च में मदद करता है। इस रोबोट को आईबीएम कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी में काम करने वाले इस रोबोट से अपने लीगल रिसर्च के बारे में कई तरह के सवाल पूछते है और यह रोबोट सबूत जुटा कर तथा कानून को स्टडी कर और सही से तथ्य निकाल कर बहुत ही सही और सार्थक उत्तर देता है।
Image Source :https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
भविष्य में ऋण अधिकारों और दिवालियापन से सम्बंधित मामलों में लीगल कम्पनियां इस रोबोट वकील की सेवाएं लेगी, फिलहाल इस रोबोट वकील को बेकरहॉस्टेटलर कंपनी ने कानूनी शोध का कार्य सौपा है। इस रोबोट वकील की यह भी एक खूबी है की यह सभी नए कानूनों और सभी पुराने कानूनी मामलों पर नजर रखता है और कंपनी के लोगों को भी उनकी जानकारी देता है।
Image Source :http://images.jagran.com/
इस रोबोट वकील को बनाने वाली कंपनी आईबीएम ने कहा है की इस रोबोट में सोचने और समझने की क्षमता मौजूद है, इसलिए ही कंपनी के अन्य लोग उससे कोई भी सवाल कर सकते है और यह रोबोट उन सवालों के जवाब कानूनी तथ्यों के आधार पर दे सकता है । यह रोबोट वकील खुद को और भी ज्यादा इम्प्रूव करने के लिए अन्य वकीलों से कानूनी ज्ञान लेता रहेगा, जो की उसके डेटा में इक्कठा हो जाएगा।