अब आप एक मिनट में ढूंढ़ सकेंगे अपने गुम हुए फोन को

0
349

आजकल हर किसी के लिए फोन बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। घर से निकलते समय लोग एक पल के लिए कुछ और भले ही भूल जाएं, लेकिन फोन लेना नहीं भूलते हैं। इतना ही नहीं, आजकल तो मार्केट में भी इतने सारे अलग-अलग डिजाइन के फोन आ गए हैं कि लोगों के हाथों में एक से बढ़कर एक डिजाइन के फोन देखने को मिलते हैं, लेकिन ये फोन होते भी उतने ही महंगे हैं। ऐसे में अगर आप उसे कहीं रख कर भूल जाएं या यह कहीं छूट जाए तो आपको बहुत दुख होता है और उसे खोजने में काफी परेशानी भी होती है। आपकी इस समस्या को समझते हुए गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना फोन ढूंढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्रक्रिया गूगल के डिवाइस मैनेजर का एक भाग है। आप चाहें तो गूगल के डिवाइस मैनेजर पर जाकर भी इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं।

AndroidDevicesImage Source: https://tech.tavaana.org/

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए गूगल के होम पेज को खोल कर उस पर अपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर रजिस्टर की गई आईडी से साइन इन करें। उसके बाद गूगल होमपेज के सर्च बार पर लिखें ‘where’s my phone?’ इसके बाद जैसे ही गूगल सर्च कर लेगा तो आपके सामने एक मैप आ जाएगा। इस मैप में आपको अपने फोन की सही लोकेशन दिखने लगेगी और आप आसानी से अपने फोन का पता लगा लेंगे। इस फीचर में गूगल आपके फोन को ट्रैक कर लेता है तथा उसकी सही लोकेशन के बारे में आपको बता देता है। इतना ही नहीं, ये फीचर आपको दूर-दूर तक की लोकेशन के बारे में भी बता देता है। अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो भी यह आपको उसकी लोकेशन के बारे में बता सकता है। यही नहीं अगर आपका फोन सायलेंट मोड पर हो तो भी आप उसे असानी से खोज सकते हैं।

इस मैप में आपको अपने फोन को रिंग करने का ऑप्शन भी नीचे ही मिल जाएगा। जिससे आप अपने फोन को रिंग कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर बन्द फोन में नहीं चलता है। इसके लिए आपके फोन का भी ऑन होना जरूरी है। अगर आपके फोन में बैटरी कम हो और वो बन्द हो जाए तो ये फीचर काम नहीं करेगा। वैसे आपको बता दें कि यह फीचर केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ही है। अगर आपके पास आइफोन है तो यह उस पर काम नहीं करेगा, लेकिन आइफोन के लिए भी एक ऐसा ही फीचर बना हुआ है जिसकी मदद से आप अपना आइफोन ढूंढ़ सकते हैं। उस फीचर का नाम icloud है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here