ये हैं दुनिया की 5 स्टार जेल, जानिए इनकी खासियत

-

जेल के बारे में आम धारणा होती है कि यह एक गंदा और बहुत कम सुविधाओं वाला स्थान होता है। यहां पर कोई भी व्यक्ति कभी आराम से सांस भी नहीं ले सकता है, लेकिन आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जेलों के बारे में बता रहे हैं जो अपने आप में किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं हैं।

1- सेंट एंटोनियो जेल, वेनेजुएला-

jail-8_1461091463Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

सेंट एंटोनियो जेल एक ऐसी जेल है जिससे कोई अपराधी भागना ही नहीं चाहता है। यह दुनिया की बेहतर सुविधायें देने वाली जेल है। यहां के कैदियों के लिविंग रूम में एसी और टीवी लगे हैं, जिनका वह पूरा आनंद लेते हैं। इसके अलावा यहां पर कैदियों के नहाने और मनोरंजन के लिए 4 स्विमिंग पूल भी बने हैं। वीकेंड पर यह जेल सबके लिए ओपन रहती है। यहां पर कैदियों के दोस्त आदि इस दिन उनसे मिलने आ सकते हैं और एक रात के लिए कैदी के साथ रुक भी सकते हैं। यहां पर कैदी वेब सर्फिंग भी कर सकते हैं और कैदियों का यहां पर एक बैंड भी है। यहां पर कैदी जेल से कभी भागने की कोशिश नहीं करते।

2- बेस्ट्वॉय जेल, नॉर्वे-

bastoy-the-nicest-prison_Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

बेस्ट्वॉय जेल 115 कैदियों की जेल है, जो कि नॉर्वे के ओस्लो तट से करीब 75 किमी दूर एक आईलैंड पर स्थित है। इस जेल को जेल नहीं जन्नत कहना चाहिए क्योंकि यहां पर बहुत सी ऐसी सुविधायें हैं जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते। आईलैंड अपराधियों के लिए एक दिन की छुट्टी बिताने जैसा ही है क्योंकि जेल के अंदर ही तमाम तरह की सुविधाएं कैदियों को मिलती हैं। यहां पर जेल को ऊंची-ऊंची दीवारों से नहीं घेरा गया है। यहां पर कैदी आइलैंड पर सनबाथ लेते हैं, मछलियां पकड़ते हैं और घुड़ सवारी करते हैं। यहां पर कैदियों को काफी लजीज भोजन दिया जाता है और इस जेल में कैदी यहां खेती भी कर सकते हैं या फिर पशुओं को भी पाल सकते हैं। कहा जाता है कि इस जेल में लोगों पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए यहां से निकलने के बाद बहुत कम कैदी ही दोबारा अपराध करते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments