अपने देश के राजस्थान में स्थित बाड़मेर में एक ऐसा गांव हैं जिसमें हर व्यक्ति को 2 शादियां करनी ही होती हैं क्युकी यहां पहली शादी से कभी भी संतान सुख नहीं मिल पाता है, हालांकि यह काफी अजीब है पर यह बिलकुल सही और सच्ची खबर है। दूसरी शादी की इस परंपरा को यहां के लोग काफी समय से निभा रहें हैं। इस गांव का नाम है देरासर ग्राम। इस गांव में करीब 70 घर हैं और सभी रहने वाले लोग अल्पसंख्यक श्रेणी में आते हैं।
Image Source:
इस गांव में प्रत्येक व्यक्ति को दूसरी शादी करनी ही होती है क्युकी पहली महिला से उसको संतान सुख नहीं मिलता है। यहां आप कुछ ऐसे लोग भी देख सकते हैं जो पहली शादी करके 50 साल की उम्र तक पार कर गए परन्तु संतान न मिल सकी और जब उन्होंने दूसरी शादी की तो किसी को 4 बेटे और किसी को 4 बेटियों का सुख 50 साल की उम्र में ही मिल गया। इस गाव में एक या दो परिवार ही ऐसे हैं जिनके एक ही पत्नी हैं अन्यथा सभी को संतान पाने के लिए दूसरी शादी करनी ही होती है पर ऐसा क्यों होता है, अभी तक इसका कोई उत्तर नहीं दे पाया है।