देखा जाये तो दुनिया में बहुत सी यूनीक जगहें ऐसी भी हैं जहां कि कोई न कोई विशेषता है। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बता रहे हैं जहां पर हर कोई अपने पास हवाई जहाज रखता है। इस जगह की विशेषता यही है कि यहां पर लोग गाड़ियों से ज्यादा हवाई जहाज रखते हैं और इसलिए ही बहुत से लोगों के घर की सड़क सीधे हवाई पट्टी से जुड़ी है।
आखिर कहां है यह जगह –
इस जगह का नाम है “स्प्रूस क्रीक”, यह जगह उत्तर पश्चिम फ्लोरिडा के पास अमेरिका में स्थित है। इस स्थान पर रहने वाले लोगों ने अपने घर पर गैराज से ज्यादा हवाई जहाज खड़े करने के लिए हैंगर बनाये हुए हैं। “स्प्रूस क्रीक” एक गैटेड सोसायटी है और यहां पर लगभग 5000 लोग रहते हैं। इस सोसायटी में गोल्फ क्लब और कई फ़्लाइंग क्लब भी हैं।
क्यों रखते है “स्प्रूस क्रीक” में हवाई जहाज –
Image Source: http://i7.dainikbhaskar.com/
असल में “स्प्रूस क्रीक” में रहने वाले लगभग सभी व्यक्ति के पास हवाई जहाज है क्योंकि यहां रहने वाले लोग प्रोफेशनल पायलेट हैं। यही कारण है कि “स्प्रूस क्रीक” में कई प्रकार के फ़्लाइंग क्लब हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस जगह पर एक निजी हवाई पट्टी भी है, जिसका यूज यहां पर रहने वाले लोग अपने लिए करते हैं। “स्प्रूस क्रीक” सोसायटी में लगभग 1300 घर हैं, जिनमें करीब 700 हवाई जहाज के हैंगर भी हैं। “स्प्रूस क्रीक” में हर शनिवार को सुबह लोग इकट्ठे होते हैं और तीन ग्रुप में फ़्लाइंग करते हुये एयरपोर्ट में जाकर ब्रेकफास्ट करते हैं। ऐसा करना इस जगह का ट्रेडिशन माना जाता है।