आज कल हर कोई बिना मेहनत करें ही सफलता को पाना चाहता है। हर किसी का सपना तो है कि एक बड़ा घर हो, एक दो गाड़ी और खूब सारे पैसे उनके पास हो। इस सपने को पूरा करने के लिए हर कोई शॉर्टकट अपनाना चाहता है। लेकिन द्रव्य नाम के इस लड़के की कहानी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Image Source:
दरअसल इस लड़के ने हाल में कुछ समय पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी की हैं, द्रव्य चाहता तो वह अपने पिता के साथ बिसनेस में हाथ बटा कर आराम से पैसे कमा सकता है। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और नौकरी ढूंढने के लिए कोच्चि आ गया। द्रव्य के पिता सावजी ढोलकिया ने अपने बेटे द्रव्य को ऐसा करने को कहा था। पिता का आदेश मानकर द्रव्य ने भी अपने बलबूते पर नौकरी ढूंढने की ठान ली। बता दें कि द्रव्य की उम्र अभी महस 21 वर्ष की है। द्रव्य के पिता चाहते थे कि वह संघर्ष कर एक साधारण सी जिंदगी जीए।
Image Source:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द्रव्य के पिता सावजी की हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोटर्स कंपनी कम से कम 6 हजार करोड़ की है। उनका यह व्यपार 71 देशों में फैला हुआ है। सावजी ने बेटे से कहा कि अपने दम से कुछ करके दिखाओं तभी दुनिया तुम्हारी इज्जत करेगी। पिता की आज्ञा का पालन कर आजकल द्रव्य 4000 रुपए प्रति महीना कमा रहा है।
सावजी ने बेटे द्रव्य को यह कहा कि वह एक साधारण नौकरी करे और अपने पिता की पहचान को किसी को न बताये। इस दौरान वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं कर सकता है। सावजी ने बेटे को सिर्फ 7 हजार रुपए दिए और कहा कि जरूरत पड़ने पर ही इन पैसों का इस्तेमाल करें। दरअसल सावजी अपने बेटे को जिंदगी के अनुभवों से अवगत करवाना चाहते हैं।
द्रव्य ने बताया कि पिता की यह शर्त मानकर मुझे जिंदगी के बारे में काफी बाते पता चली हैं, पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। आप आसानी से पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है।
द्रव्य ने कहा कि उन्होंने कई जगह पर नौकरी मांगी, लेकिन उन्हें कई से भी नौकरी नहीं मिली, 60 जगह नौकरी के लिए धक्के खाने के बाद एक जगह उन्हें 4000 रुपए की जॉब मिली है। फिलहाल आजकल द्रव्य छुट्टियों के लिए भारत आए हुए हैं।
बता दें कि सावाजी इतने बढ़े कारोबारी हैं, जिन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को बोनस के तौर पर फ्लैट और गाड़ी देकर सुर्खियां बटोरी थी।