इन ऐप्स को डाउनलोड कर फ्री में पाएं इन्टरनेट डेटा

-

आजकल के इस आधुनिक युग में फ्री इन्टरनेट किसी महंगे तोहफे से कम नहीं है। पहले दोस्त एक दूसरे से उपहार में सामान मांगा करते थे तो अब लोग अपने दोस्तों से इंटरनेट मांगा करते हैं। आजकल अगर किसी के पास इन्टरनेट है तो उसे किसी की जरूरत नहीं होती है। अक्सर लोग फ्री इन्टरनेट की फिराक में ज्यादा रहते हैं। इसी के सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन ऐप्स को डाउनलोड करके आप फ्री डेटा पा सकते हैं, जो कि स्मार्टफोन के लिए एक दम मुफ्त है।

appImage Source :https://lh3.googleusercontent.com/

mcent- ये ऐप काफी चर्चित है। इसे लगभग 5 करोड़ लोग इन्सटॉल कर चुके हैं। इसको डाउनलोड कर के आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें। इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर राशि कमाते जाएं और साथ ही अपने दोस्तों को भी फॉरवर्ड करें क्योंकि आप इससे भी रुपये कमा सकते हैं। आप किसी भी कंपनी के नंबर पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं।

myAds- ये ऐप काफी दिलचस्प है। जैसा कि आप नाम पढ़ कर समझ गए होंगे कि इसमें ऐड देखकर आप मोबाइल डेटा कमा सकते हैं। इसे आप प्ले स्टोर पर फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप में आप कुछ विज्ञापन देख कर कुछ सवालों के जवाब दें और बैलेंस कमाते जाएं, जिससे आप डाटा रिचार्ज करा सकते है। इस ऐप का साइज मात्र 4.5एमबी है और इसे करीब 50 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Kickbit- अगर आप शॉपिंग और वीडियो देखने का शौक रखते हैं तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आप वीडियो देख कर कुछ नए ऐप डाउनलोड करके और शॉपिंग कर के मोबाइल डाटा कमा सकते हैं। इसका साइज सिर्फ 5.1 एमबी है और इसे भी करीब 50 हजार लोग इन्स्टॉल कर चुके हैं।

0692_kickbit_app_768x432_con_main2Image Source :http://3.bp.blogspot.com/

Mobile money- ये ऐप छात्रों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसे फ्री में इन्स्टॉल कर के आप कूपन पर कैश बैक और तुरंत फ्री रीचार्ज पा सकते हैं। इसके साथ ही आप ऐप्स का इस्तेमाल, ऑनलाइन गेम्स और वीडियो देखकर टॉक टाइम का लुत्फ उठा सकते हैं। इस ऐप का साइज काफी कम है और इसे करीब 50 लाख लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

Gigato- फ्री में डेटा पाने के लिए आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको दिए गए ऐप्स को डाउनलोड करना है और अकाउंट में बैलेंस आ जाने के बाद आप इसे मोबाइल से हटा सकते हैं। इसे भी करीब 50 हजार लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

yourstory-app-fridays-gigato.co-featureImage Source :http://d152j5tfobgaot.cloudfront.net/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments