आपने आज से पहले इंसानों को ही चोरी करते देखा होगा, पर हाल ही में कुछ ऐसी चोरियां सामने आई है जो गधों के द्वारा की गई थी। जी हां, आपको यह खबर पढ़ कर आश्चर्य जरूर होगा, पर असल में यह सच्ची घटना है। आपको हम सबसे पहले बता दें कि यह चोरी की घटना दक्षिण अफ्रीका से आई हैं।
दक्षिण अफ्रीका में वर्तमान में चोरी करने वाले गिरहो ने अपना चोरी का रास्ता बदल दिया है। ये लोग अब लक्जरी कारों की चोरी गधों द्वारा करा रहें हैं। इस प्रकार की चोरी में ये लोग गधों से गाड़ी को खिचवा कर गाड़ी सहित फरार हो जाते हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीकन पुलिस ने एक ऐसी ही चोरी की वारदात को नाकाम किया है।
image source:
स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई बार जब चोर चोरी करने में नाकाम हो जाते हैं तो वे जिम्बाब्वे में भाग कर छुप जाते हैं। पिछले वर्ष डरबन से चोरी की गई एक कार नदी में मिली थी। अब पुलिस अधिकारी इस बात की खोज कर रहें हैं कि इस प्रकार अजीबोगरीब तरीके से चोरी करने के पीछे आखिर किस गिरहो का हाथ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मर्सिडीज बेंज सी-220 कार लंपोपो नदी से बरामद की गई है।
इस प्रकार की लक्जरी कारों को नदी से निकालने के लिए चोर गधों का उपयोग कर रहें हैं। पुलिस अंत समय पर पहुंची और इस कार को अपने अंडर में ले लिया। पुलिस अधिकारियों का मुताबिक चोर कार को चलाकर इसलिए नहीं ले जाते हैं क्योंकि लक्जरी कारों में ट्रैकिंग उपकरण लगें होते हैं, जो कार स्टार्ट होने के बाद में एक्टिव हो जाते हैं और कार को सेटेलाइट की मदद से खोजा जा सकता है। खैर, इन प्रकार की चोरियों और उनका तरीका जानकर पुलिस और आम लोग दोनों ही हैरत में हैं।