आपने कई नवजात बच्चे देखें ही होंगे, पर क्या आपने कभी किसी ऐसी नवजात बच्ची को देखा है जो जन्म लेने के बाद ही गर्भवती हो गई हो। हाल ही में ऐसा ही एक मामला अपने देश से ही सामने आया है। जी हां, अपने देश में सामने आए इस मामले को देखकर लोग हैरान हैं। आज हम आपको इस अजीबो-गरीब मामले के बारे में ही बता रहें हैं। हम आपको बता दें कि इस अजीबो-गरीब मामले में एक नवजात शिशु जन्म लेते ही प्रेग्नेंट हो गई। इस केस को देख कर मेडिकल साइंस के लोग भी हैरत में हैं। जन्म लेने के बाद कोई नवजात शिशु आखिर कैसे प्रेग्नेंट हो सकती है। यह काफी हैरान कर देने वाला मामला है। आपको हम बता दें कि यह मामला मुंबई से सामने आया है।
image source:
इस शिशु का जब जन्म हुआ, तब डॉक्टरों ने इस शिशु के शरीर में एक “सी मॉस” पाया। जांच करने के बाद में यह पता लगा कि यह बच्चा प्रेग्नेंट है। इसके बाद में सभी डॉक्टर हैरान रह गए। इस बारे में डॉ भावना का कहना है कि गर्भ के अंदर ही यह मॉस बना था जिसकी लंबाई लगभग 7 सेमी है। इस केस को एक बच्चे के भ्रूण में दूसरे बच्चे के भ्रूण का होना माना जा रहा है, जिसमें दोनों भ्रूण आपस में जुड़ जाते हैं।
इसका कारण बताते हुए डॉ कहते हैं कि जब एक बच्चा गर्भ में होता है तब पहला भ्रूण दूसरे के चारों ओर बढ़ने लगता है। इस प्रकार के भ्रूण को “परजीवी जुड़वा” माना जाता है, क्योंकि यह खुद को जीवित रखने के लिए दूसरे भ्रूण के ब्लड पर निर्भर करता है। डॉक्टरों का कहना है कि हाल ही में सामने आया यह केस इसी प्रकार का है और अभी प्रेग्नेंट शिशु अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में है। इस प्रकार से अपने देश में यह बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।