अस्पतालों में अक्सर लापरवाही से होने वाली वारदातों के केस सुनने को मिलते ही रहते हैं। कभी बच्चे की गुमनामी को लेकर तो कभी लोगों की बीमारी को लेकर, लेकिन हाल ही में एक बच्चे के जन्म से जुड़ा अजीब ही मामला सामने आया। जिसे सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान।
यह मामला ब्रिटेन के लिसेस्टर शहर का है, जहां पर 21 वर्षीय एंबर हग नामक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, पर जन्म देने के बाद भी जब उसका बच्चा उसे नहीं मिला, तो मां से लेकर वहां पर मौजूद सभी डॉक्टर भी परेशान हो गए कि बच्चा आखिर गया कहां। लेकिन हद तो तब हो गई जब बच्चे के ना मिलने पर डॉक्टर्स ने सी-सेक्शन तकनीक का सहारा लिया। डॉक्टर ने सोचा कि कहीं बच्चा मां के पेट ही में न रह गया हो और उन्होंने इस काट को लगा दिया।
Image Source:
डॉक्टर्स द्वारा बरती गई इस लापरवाही से एंबर हग इस बात से हैरान थीं कि 30वें सप्ताह में डॉक्टर्स ने डिलिवरी के बाद में सी-सेक्शन का प्रयोग क्यों किया? जबकि डिलिवरी पूरे समान्य तरीके से की जा चुकी थी। एंबर ने बताया अस्पताल के पूरे स्टाफ को यह बात समझने में करीब दो मिनट लगे कि नवजात शिशु एंबर के पैर के पास पड़ी चादर से लिपटा हुआ रो रहा है। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी किसी ने उससे इस बात के लिए माफी तक नहीं मांगी। खैर बच्चे के मिल जाने के पांच सप्ताह बाद मां और बच्चे दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। अब मां केवल सी-सेक्शन के रिकवर होने का इंतजार कर रही हैं।