यह सब जानते हैं कि सरकारी स्कूलों की हालत हमारे देश में खस्ता है। कई शिक्षक ऐसे हैं जो अपना काम सही तरीके से नहीं करते और इसका खामियाज़ा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए यूपी के बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला ने कमान संभाली है।
उन्होंने कई बार मौके पर ही अफसर, कर्मचारी और ठेकेदारों को खुलेआम फटकार लगाई है। हमेशा से ही वह अपने काम को सही और अलग अंदाज़ में करने के लिए सुर्ख़ियों में रहती हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें वह अपना काम ठीक से ना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाती नज़र आई हैं। उनका ठीक इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्कूल के बच्चों के सामने ही सरकारी स्कूल के टीचर्स की क्लास लेती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Video Source: https://www.youtube.com
लेडी सिंघम और डीएम दीदी जैसे नामों से भी पुकारते हैं लोग-
डीएम बी. चंद्रकला जब हमीरपुर में थीं तब भी वह चर्चा में रहीं। इस दौरान स्कूल की लड़कियां उन्हें डीएम दीदी कहती थीं। इसी तरह उनके बिंदास अंदाज़ के लिए उन्हें मथुरा में लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता था और अब बुलंदशहर की घटना के बाद वह फिर चर्चा का विषय बन गई हैं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
जानें बी. चंद्रकला के बारे में-
बी. चंद्रकला का जन्म तेलंगाना के करीमनगर जिले में हुआ था। उन्होंने सेंट्रल स्कूल से 12वीं पास की और फिर हैदराबाद के कोटि में वुमेन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। IAS बनने के लिए बी. चंद्रकला ने कड़ी मेहनत की। शादी के बाद उन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए रात-दिन एक कर दिया और इसे पूरा करके भी दिखाया। वह 2008 बैच की यूपी कैडर की IAS हैं। उनकी एक 10 साल की बेटी भी है। ऐसा कहा जाता है कि उनके IAS बनने के सफर के दौरान उनके पति ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।
बी. चंद्रकला ने अपने काम और अपनी लगन से दुनिया की बाकी औरतों के लिए एक मिसाल कायम की है। हर महिला को उनसे सीख लेनी चाहिए कि कैसे हर परिस्थिति का सामना करके अपनी मंज़िल तक पहुंचा जा सकता है।