इन दिनों की भीषण गर्मी और तेज धूप के बारे में तो रोज आप लोग जान ही चुके होंगे कि आज कल सूर्य के तेज प्रभाव से शरीर तो क्या रोटिया य़ा फिर ऑमलेट भी तैयार किया जा सकते है। सड़क पर मानों जैसे आग लगी हुई है। इस तेज तपन का सबसे भंयकर अंजाम ओडिशा में देखने को मिला। जब दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग से 90 घर जल कर राख हो गए। इस आग की लपटों की शुरूआत ढेंकनाल जिले के हरचुआन गांव से हुई जिसने 50 घरों को अपने आगोश में ले जलाकर राख कर दिया।
Image Source:
दूसरी घटना सुबार्नपुर जिले के रंगारपुर गांव में देखने को मिली इसमें 40 घर जलकर राख हो गए। वहां के अधिकारियों ने भले ही आग पर काबू पा लिया हो पर गर्मी के इस तेज प्रभाव ने कितने लोगों को बेघर कर उन्हें लाचार कर दिया है। अप्रैल के शुरुआत में ओडिशा का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।
Image Source:
जो बढ़कर 48.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। बढ़ती गर्मी और लू के चलते यहां के स्कूलों की छुट्टियां को बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया था।
लू लगने से अब तक यहां पर 99 लोगों की जाने जा चुकी है। वहीं 90 घर तबाह हो कर सड़क पर गये है। चारों ओर जंगल होने के कारण आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए यहां के लोगों के खुले मैदान पर पेड़ पौधों के बीच सोने के लिए भी मना किया गया है।