क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जिसमें बच्चों को गिफ्ट देने के लिए हर बार सेंटा क्लॉज आता है, पर क्या कभी आपने सोचा है कि यदि इस बार बच्चों को गिफ्ट देने के लिए सेंटा की जगह कोई शैतान आए तो कैसा हो और कैसी होगी उस समय बच्चो की प्रतिक्रिया। असल में कुछ इस प्रकार की भी जगह दुनिया में पाई गई हैं, जहां पर क्रिसमस का गिफ्ट देने के लिए बच्चों के पास में सेंटा नहीं बल्कि शैतान आता है, आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
Image Source:
यूरोप के चेक रिपब्लिक गणराज्य को तो आप जानते ही होंगे, यहां पर बच्चों को गिफ्ट देने के लिए सेंटा नहीं बल्कि शैतान और भूत आते हैं और यदि आप यह समझते हैं कि ऐसा होने पर यहां के बच्चे डर जाते होंगे, तो आप गलत समझ रहें हैं। असल में यहां के बच्चे इसके आदी हो चुके हैं और सांटा की जगह शैतान की भेषभूषा में आने वाले इन लोगों से यहां के बच्चे न सिर्फ गिफ्ट लेते हैं, बल्कि उनके साथ में डांस भी करते हैं। यहां के शैतान बच्चों को उनके माता-पिता यह कह कर सारे साल डराते हैं कि वे उन्हें क्रिसमस पर शैतान को दे देंगे और ऐसे ही शैतान बच्चों को सही शिक्षा देने के लिए सांटा बनने वाला व्यक्ति ही शैतान बनकर बच्चों को गिफ्ट बांटने आते हैं, शैतान बना यह सांटा ही बच्चों को सही शिक्षा और अच्छे व्यवहार को करने की शिक्षा देकर जाता है।