भारतीय छात्रों के तेज दिमाग का लोहा तो दुनिया पहले से ही मानती आई है, लेकिन यह बात अब स्टूडेंट्स को मिलने वाले सैलरी पैकेज से भी देखी जाने लगी है। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को इस बार इंटरनेशनल प्लेसमेंट के जरिए विश्वस्तरीय आईटी कंपनी गूगल की ओर से करोड़ों रुपयों का ऑफर दिया है।
Image Source: http://community.nasdaq.com/
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के चेतन कक्कड़ को रिकॉर्ड तोड़ सेलरी पैकेज ऑफर किया गया है। गूगल की ओर से चेतन को एक लाख नब्बे हजार डॉलर यानी करीब 1.27 करोड़ रुपयों के सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया है। चेतन के माता-पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। चेतन के पिता सुभाष कक्कड़ मैनेजमेंट स्टडीज और माता रीता कक्कड़ रसायन विज्ञान की प्रोफेसर हैं। फिलहाल चेतन अभी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें कैलिफोर्निया के गूगल कार्यालय को वर्ष 2016 में ज्वाइन करना होगा।
इससे पहले दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र को करीब 93 लाख का सैलरी पैकेज मिल चुका है। इस बारे में चेतन ने बताया कि वो खुद भी गूगल को ज्वाइन करने के लिए उत्साहित हैं।