दुनिया के सामने अपनी एक पहचान बना चुकी दिल्ली मेट्रो ने एक और सफलता अपने नाम कर ली है। दरअसल डीएमआरसी ने मंगलवार को पहली बार ड्राईवर रहित मेट्रो ट्रेन का ट्रायल करवाया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह परीक्षण देश में पहली बार किया गया।
चालक रहित इस मेट्रो ट्रेन को मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क स्टेशन तक चलाया गया। इन दोनों स्टेशन की दूरी छह सौ मीटर की है। यह ट्रायल इस छह सौ मीटर में ही किया गया।
Image Source :http://images.financialexpress.com/
चालक रहित यह मेट्रो कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। शुरुआती दिनों में इस मेट्रो ट्रेन में एक चालक रहेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर ब्रेक लग सके और चला सके। जब सुरक्षा मानकों में पूरी तरह से संतुष्टी मिल जाएगी तब जाकर यह ट्रेन बिना ड्राइवर के चलेगी।
इसी तरह जुलाई के महीने में ब्लू लाइन पर भी परीक्षण किया जाएगा। मेट्रो को जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन स्टेशन तक बिना किसी ड्राइवर के चलाया जाएगा। इस पर पहले परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा सितंबर में मजलिस पार्क स्टेशन से शिव चिहार स्टेशन तक भी यह परीक्षण किया जाएगा।