बीते दिन ब्राजील में बांध के टूटने के कारण करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के कारण 50 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आई है। खबर मिली हैं कि इस बांध का निर्माण खदान के पानी को रोकने के लिए किया गया था। परन्तु कुछ कारणों से बांध में दरार पड़ गई जिसके कारण वह टूट गया।
सूत्रों के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी मिनास गेराइम में अधिकारियों ने बताया है कि लौह अयस्क खदान से निकले खराब पानी को रोकने के लिए बनाया गया बांध टूटने से पानी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में लाल मिट्टी के पत्थर भी पहाड़ी से नीचे आ गए हैं। जिस कारण काफी बड़ी मात्रा में नुकसान होने कि खबरें आ रहीं हैं।
Image Source: http://america.aljazeera.com/
यह घटना गुरुवार को शाम 4.20 बजे के आस-पास हुई हैं तथा इस का प्रभाव सौ मीटर से ज्यादा दूरी तक देखने को मिल रहा हैं। जिस की चपेट में कई घर आ गए हैं। और चारो तरफ भयंकर तबाही मच गई। वैसे इसके आस-पास का इलाका कम आबादी वाला हैं। अधिकतर यहां खदानों में काम करने वाले लोग ही रहते हैं।
इस घटना पर मरीना शहर के फायर चीफ एडाओ सेवेरिनो ने कहा है कि स्थिति बहुत ही विकट हैं। चारों तरफ बहुत ही कीचड़ हैं। इसमें किसी के भी बचने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं।