खजाने के मिलने की कई खबरें आपने पढ़ी ही होंगी, पर आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में जहां से निकल रहा है करोड़ो का खजाना। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे शिवालय के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जिसमें करोड़ों का खजाना निकल रहा है और यहां से लोग उस खजाने को निकल कर ले जा भी रहें हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
यह शिवालय घाटमपुर थाना क्षेत्र के केरली गांव में स्थित है और इस शिवालय का निर्माण उस दौर में हुआ था जब भारत में “जमींदारी” चलती थी, उस दौर में इस क्षेत्र के जमींदार ” के.ए सिंह चौहान” थे और उनकी जमींदारी कई गांवों तक फैली हुई थी। उन्होंने ही इस शिवालय का निर्माण कराया था। कहा जाता है कि जब के.ए सिंह चौहान ने इस मंदिर का निर्माण कराया था, तो उन्होंने इस मंदिर के चबूतरे के चारों कोने पर सोने-चांदी से भरे हुए कलश गढ़वाए थे। इसके बाद में जब के.ए सिंह चौहान का परिवार गांव छोड़कर शहर चला गया, तो उनके मंदिर में गढ़वाए इस धन पर गांव के लोगों की निगाह पड़ गई और वे इसको खोदकर अपने घर ले जाने के चक्कर में लग गए।
Image Source:
ऐसा कहा जाता है कि कुछ समय पहले मंदिर के शिवलिंग को भी इस खजाने के लिए तोड़ा गया था और अब हालही में मंदिर का एक कोना खुदा मिला। ग्रामीण लोगों ने इस खुदे स्थान को जब देखा तो वे चकित रह गए। ग्रामीण लोगों को खोदे गए गड्ढे में मिटटी का एक खाली कलश भी मिला। लोगों का कहना है कि यह तो नहीं पता की किसने मंदिर को खोदा है पर इसकी खबर के.ए सिंह चौहान के परिवार को दे दी गई है। खैर, जो भी है यह तो मानना ही पड़ेगा कि आज के व्यक्ति की मानसिकता का स्तर नीचे गिराता ही जा रहा है अन्यथा वह मंदिर में चोरी की मानसिकता रखता ही नहीं।