भारतीय क्रिकेट टीम का चमकता सितारा बनने जा रहे क्रिकेटर सरफराज खान

-

भारत अंडर 19 टीम के स्टार बन रहे क्रिकेटर सरफराज खान एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेलकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ धुआंधार बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त जीत दिलाकर लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई। मात्र 117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन विकेट 42 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन बाद में सरफराज अपनी पारी खेलने के लिए उतरे तो गेंद को अपने हाथों पर नचाते हुए 27 बॉल पर शानदार 59 रन बना डाले। इसमें 9 चौके और तीन छक्के की बौछार करके खचाखच भरे स्टेडियम को जोश से भर दिया।

Sarfaraz khan1Image Source: http://www.starsports.com/

इससे पहले आईपीएल-8 में भी सरफराज अपनी तूफानी बैटिंग का नजारा पेश कर चुके हैं। इस इनिंग के बाद सरफराज खान टॉकिंग प्वाइंट बन गए थे। जनता के बाच होश उड़ाने वाले सरफराज की खतरनाक बल्लेबाजी को देख सभी को फिर पुराना सचिन याद आ रहा था, जिसकी कमी को एक बार फिर इस छोटे से खिलाड़ी ने पूरा कर दिया। जब लोग तालियों से उसका स्वागत कर रहे थे उसी समय खचाखच भरे स्टेडियम के बीच कप्तान विराट ने पहले सरफराज को हाथ जोड़ कर नमस्कार किया और फिर इस युवा बैट्समैन की पीठ थपथपाई थी। पारी के आखिरी ओवरों में सरफराज की जबरदस्त बैटिंग के कारण रॉयल चैलेंजर्स 200 रनों तक पहुंच सका था। टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बटोरे थे।

Sarfaraz khan2Image Source: https://i.ytimg.com

एक चमकता सितारा भारत की ओर से जल्द ही सेलेक्ट होने वाला है। जिसने अपनी मेहनत और लगन से सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच अपनी खास जगह बना ली है। यह चमकता सितारा अब कितने और चमत्कार करता है लोगों के बीच इसके लिए काफी उम्मीदें जाग चुकी हैं। सुनील गावस्कर तो तब से सरफराज के फैन हैं जब उन्होंने 2009 हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 439 रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल के बाद ही जुलाई 2015 में पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी ने सरफराज को डेढ़ से दो करोड़ रुपए में साइन किया था। इस डील के साथ ही सरफराज करोड़पति बन गए थे।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments