राहुल गांधी की रैली में कांग्रेसियों को खाने पड़े लात-घूंसे

-

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी के कार्यक्रम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कांग्रेसियों के बीच अचानक हाथापाई शुरू हो गयी। दो कांग्रेसियों ने जमकर एक-दूसरे पर लात, घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। राहुल गांधी इन दिनों दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह छतोह ब्लॉक-सलोन में नव-निर्वाचित प्रधानों से मिलने पहुंचे। उनके पीछे राहुल गांधी के जयकारे लगाते हुए कांग्रेसियों का काफिला चल रहा था। इसी बीच राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बाहर कांग्रेसियों के दो पक्षों में गुत्थमगुत्था शुरू हो गई।

Clash Between Congress Activists During Rahul GandhiImage Source: http://newimg.amarujala.com/

किस बात पर हुआ विवाद –
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे। तभी आगे निकलने के चक्कर में एमएलसी दिनेश सिंह और स्थानीय ब्लॉक प्रमुख हारून की कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर लगने से नाराज दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंट, पत्थरों से हमला बोल दिया। कार्यक्रम स्थल के बाहर हुई झड़प और ईंट से किए गए हमले में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को चोट लग गई। जानकारों की मानें तो भिड़ने वाले दोनों पक्ष राहुल गांधी के काफिले में आगे रहना चाहते थे। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में इनकी ग‌ाड़ियां भिड़ गईं जिस वजह से विवाद शुरू हो गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हुए विवाद काफी बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए। भीड़ और सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments