कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच के संबंधों से देश की जनता अच्छे से वाकिफ है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने से कभी भी चूकती नहीं है। साल 2014 में हुए लोक सभा चुनाव के नतीजों को अभी तक कांग्रेस पार्टी हजम नहीं कर पाई है। इसलिए वो हर रोज गढ़े-मुर्दे उखाड़ कर मोदी सरकार के विरुध्द खड़ी हो जाती है।
Image Source :http://www.outlookindia.com/
केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे हो चुके है जिस पर इलाहाबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ एक निराला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में मोदी सरकार ने जो भी जनता से वादे किए थे उनको धोखा बताया गया है। इस पोस्टर की दिलचस्प बात ये है कि जो भी व्यक्ति इस बात को साबित करेगा कि मोदी ने अपने किसी भी वादे को पूरा किया है उसे कांग्रेस की ओर से एक लाख रुपय के इनाम से नवाजा जाएगा।
Image Source :http://images.indianexpress.com/
पोस्टर में ये बाते भी है शामिल
इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से जारी पोस्टर में लिखा गया है कि मोदी सरकार के दो साल हो गए है लेकिन मोदी ने जो भी जनता से तमाम वादे किए थे। वो दूर-दूर तक पूरे होते नजर नहीं आ रहे है। पोस्टर में उन सारे वादों को लिखा भी गया है। इसके साथ ही कहा गया है जो ये साबित करेगा कि मोदी ने ये सारे वादे पूरे किए है और साथ में उससे जुड़े दस्तावेज भी दिखाएगा उसे इनाम दिया जाएगा। इन वादों को साबित करने वाले को एक लाख रुपय की राशि इनाम के रुप में दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस पोस्टर में चुनावी मुद्दों को उठाया गया है। जैसे कि बेरोजगारों को नौकरी, धारा 370, दाउद को भारत लाने, मंहगाई, काला धन और बैंक खाते में 15 लाख रुपय का जिक्र किया गया है।