बच्चों को कितनी मुश्किल से स्कूल भेजा जाता है वो तो सभी जानते है लेकिन आंध्र प्रदेश स्थित हैदराबाद के कृष्ण जिले में अनोखा वाकया देखने को मिला है। जहां बच्चों को स्कूल ना भेजने पर बच्चे अपने मां-बाप को पुलिस स्टेशन ले गए। एक पत्रिका की खबर के मुताबिक कृष्णा जिला में रहने वाला ऑटो ड्राइवर अकरम और उनकी पत्नी शर्मिला दो बच्चे शन्नू और सिद्दीकी के मां-बाप है। पिछले साल तक दोनों बच्चे अपने नाना नानी के साथ रह रहे थे जहां वो स्कूल जाते थे लेकिन बच्चे के पिता अकरम अपने सभी रुपए जुए में हार गया। जिसके बाद वो चाहता है कि उसके बच्चे पढ़ाई ना कर के आसपास की दुकान पर काम कर पैसा कमाएं।
Image Source:
जब बच्चों के नाना-नानी ने इस बात पर आपत्ती जताई तो अकरम ने उनसे मार-पीट की। इसके बाद वो अपने बच्चों को जबरन घर ले आया। जब बच्चों ने भी अपने पिता की बात मानने से इनकार किया तो अकरम ने उनकी भी खूब पिटाई कर दी। आपको बता दें कि अकरम की पत्नी शर्मिला भी इसमें शामिल है वो भी यही चाहती है कि बच्चे दुकानों में जाकर नौकरी करें। बच्चों के इनकार करने पर उनकी मां ने भी बच्चों की पिटाई की लेकिन बच्चों ने उनकी एक न सुनकर घर से भाग गए और अपने नाना-नानी की मदद से वीरवल्ली पुलिस स्टेशन जा पहुंचे। पुलिस ने बच्चों को महिला और बाल कल्याण विभाग की सुरक्षा मे रहने का सुझाव दिया। साथ ही अकरम और शर्मिला को बच्चों को मानसिक रुप से प्रभाव ड़ालने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया। जिसके बाद बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने तक अपने अभिभावकों से दूर रहने का फैसला किया है।