योगगुरु बाबा रामदेव ने योग का प्रचार पूरे विश्व में कर दिखाया। इतना ही नहीं उन्होंने यूएनओ में भी विश्व योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा सार्थक प्रयास किए थे। इसके अलावा भारत के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति वह हमेशा से जागरूक करते रहे हैं। मिलावट के दौर में विशेषकर बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बाबा रामदेव ने बाजार में पतंजलि के आटा नूडल्स उतार दिए हैं, जिसकी लांचिंग सोमवार को नई दिल्ली में की जा रही है।
यह नूडल्स पतंजलि के आउटलेट के अलावा खुदरा बाजार में भी उपलब्ध होंगे। पतंजलि के आटा नूडल्स की सीधी टक्कर बाजार में पहले से ही बिकने वाली नेस्ले की मैगी से होगी।
Image Source: http://images.tribuneindia.com/
बाजार में नेस्ले की मैगी वापस लौट आई है। मैगी में लेड और एमएसजी की मात्रा तय मानकों से अधिक होने के चलते इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हुए बैन कर दिया गया था, लेकिन अब वो वापस बाजार में दस्तक दे चुकी है। स्वास्थ्य के लिए इन नूडल्स को हानिकारक मानते हुए बाबा रामदेव पतंजलि की आटा नूडल्स बाजार में ले आए हैं। कई राज्यों में यह मैगी पहले ही आ चुकी है।
जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव अपनी नई आटा नूडल्स की लांचिग आज नई दिल्ली में करने जा रहे हैं। इस नूडल्स की टैगलाइन झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ रखी गई है। पतंजलि की इस नूडल्स की कीमत 15 रुपए रखी गई है, जबकि आटा नूडल्स में मौजूद अन्य ब्रांड की कीमत बाजार में बहुत अधिक है। बाजार में प्राइस वार के लिहाज से भी पतंजलि की आटा नूडल्स आगे निकल गई है। भारत में कई वर्षों से मैगी इंस्टेंट फूड के लिए जानी जाती है।
Image Source: http://i.ndtvimg.com/
शहरी युवाओं व देश के बच्चों में मैगी अपनी विशेष जगह बना चुकी थी। पिछले कुछ दिनों पहले मैगी में लेड यानि सीसा और एमएसजी यानि मोनो सोडियम ग्लूटामेट की मात्रा तय मानक से अधिक पाई गई थी। जिसके बाद मैगी को बाजार से हटा कर बैन कर दिया गया था। कुछ लैब टेस्ट पास करने के बाद मैगी अब फिर से बाजार में है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने मैगी बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। इससे मैगी पर फिर से मुश्किलें बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। बहरहाल, अब देखना होगा कि बाबा रामदेव का नूडल्स किस तरह से नेस्ले की मैगी को टक्कर देता है।