चार्ली के चक्कर में की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म में एक 28 साल के युवक की हत्या हो जाती है। जिसका नाम करण कुमार कक्कड़ है। करण की हत्या का आरोप दो लोगों पर आता है।
पूरी फिल्म में कई मर्डर होते हैं। इन् मर्डर मिस्ट्रीज को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फिल्म में पुलिस का किरदार निभाया है नसीरुद्दीन शाह ने। हत्यारा हर खून के बाद उसका एक वीडियो रिलीज़ करता है। पूरी फिल्म में नसीरुद्दीन शाह इस केस की मिस्ट्री को सुलझाते हुए ही नज़र आते है।
यह एक कम बजट की फिल्म है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा आनंद तिवारी, अमित, सुब्रत दत्ता, मानसी, सनम, दिशा अरोड़ा, निशांत, आंचल सहित कुछ अन्य कलाकारों ने फिल्म में अभिनय किया है।
हैरत की बात यह है कि इस फिल्म को करने के लिए नसीरुद्दीन शाह ने कोई चार्ज नहीं किया है। आमतौर पर सस्पेंस से भरी फिल्मों में कब, क्यों और कैसे हुआ इस पर लोगों की नजर बनी रहती है। रियल स्टोरी पर आधारित होने के कारण पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी।
वैसे फिल्म 6 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। अभी तक जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को देख कर फिल्म सस्पेंस से भरी लग रही है। सत्य घटना पर आधारित होने के कारण हो सकता है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद की जाये।
निर्माताः करण अरोड़ा, मनीष श्रीवास्तव, अमित सियाल।
निर्देशकः मनीष श्रीवास्तव।
सितारेः नसीरूद्दीन शाह, आनंद तिवारी, अमित, सुब्रत दत्ता, मानसी, सनम, दिशा अरोड़ा, निशांत, आंचल।
म्यूजिक डायरेक्टरः मनीष जे. टीपू।