माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ नाश्ते पर मुलाकात की है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का प्रमुख बनने के बाद नडेला ने दूसरी बार हैदराबाद का दौरा किया है। जब वह पिछली बार सितंबर में यहां आए थे तब वह नायडू से मुलाकात नहीं कर पाए थे, क्योंकि वह तब विशाखापत्तनम गए हुए थे। तब नडेला ने केवल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से ही मुलाकात की थी। इस बार वह नायडू से मिले और देश के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी इन्क्यूबेटर टी-हब भी गए। इस दौरान सत्या नडेला ने कहा कि उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट वेंचर्स एक्सेलेटर्स के जरिये राज्य में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ काम करेगी।
Image Source: http://i.ndtvimg.com/
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि ‘कंपनी भारत के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक प्रौद्योगिकी कनेक्टिविटी बनाने के लिए उद्यमियों के साथ काम करने की इच्छुक है।’ सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नडेला ने कहा है कि ‘हम यहां आपकी सफलता का हिस्सा बनना चाहते हैं। हम एक्सेलेटर्स के जरिये आपके साथ काम करना चाहते हैं। व्हाइट स्पेस प्रौद्योगिकी की तरह आप कोई भी प्रौद्योगिकी इस्तेमाल करें पर यह महत्वपूर्ण है कि ग्रामीण इलाकों में आखिर तक कनेक्टिविटी पहुंचे। इस क्षेत्र में हम उद्योगपतियों के साथ काम करने के इच्छुक हैं लेकिन विचार बिकने योग्य होना चाहिए।’
Image Source: http://dd508hmafkqws.cloudfront.net/
टी-हब का दौरा नडेला ने तेलंगाना के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री के. टी. रामाराव के साथ किया। इस दौरान रामाराव ने उन्हें सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए मंत्री के. टी. रामाराव ने बताया है कि इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर सहयोग के लिए भी नडेला से बात हुई है। साथ ही मंत्री ने उनसे हैदराबाद में क्लाउड डाटा केंद्र खोलने का भी अनुरोध किया है। नडेला ने वादा किया कि इस दिशा में वह कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने नडेला से राज्यभर में सरकारी स्कूलों की कक्षाओं को डिजिटल बनाने में माइक्रोसॉफ्ट की मदद भी मांगी है।