हम भले ही ट्रैफिक की परेशानी से अपना पीछा न छुड़ा पाएं हो लेकिन चीन ने ट्रैफिक की समस्यां से निजात पाने की लिए रास्ता खोज लिया है। पिछले कुछ सालों से तकनीक इतनी रफ्तार से बढ़ रही है कि उसने असम्भव को भी संभव कर दिखाया है। जब बात तकनीक की आती है तो चीन इस रेस में हमेशा आगे ही रहता है। चीन ने एक ऐसी बस बनाई है जो कारों के ऊपर चल खुद ही सड़को के ट्रैफिक को साफ करेगी। हम जानते है कि आपको ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन ये सच है।
Image Source :http://www.sbs.com.au/
चीन की इस बस ने मेट्रो और बुलेट ट्रेन को कोसो दूर पीछे छोड़ दिया है। इस बस की खास बात ये है कि इसका किराया मेट्रो के मुकाबले काफी सस्ता है। चीन इस ट्रांजिट एलिवेटेड बस का डिजाइन पेश कर चुका है। इस एलिवेटेड बस में 1200 यात्रियों की जगह बनाई गई जिसमें होकर वो अपना सफर तय कर सकते है। बस को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसके नीचे से कार और बाइक आराम से निकल सकती है। इस बस का डिजाइन अंडरपास की तरह बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि साल के आखिर में ये बस सड़को पर दौड़ती दिखाई देगी। ये बस सड़को पर यू ही नहीं दौड़ेगी बल्कि एक फिक्स ट्रैक पर चलेगी। नीचे दी गई वीडियो में देखें कैसे सड़को पर दौड़ेगी ये एलिवेटेड बस..