यह काफी अजीब मामला है की लड़के महज 20 साल का होते ही बहरे हो रहें हैं और यह क्रम अब लगातार चल रहा है हलाकि इसके इसके पीछे किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं आया है। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
यह मामला है अपने देश के राज्य एमपी यानि मध्य प्रदेश के मंडला जिले का। यहां पर लड़के 20 साल की उम्र होते ही बहरे होते जा रहें है जबकि ऐसा कोई कारण नहीं दिख पा रहा है जिसको जिम्मेदार ठहराया जा सके इसलिए लगातार बहरे होते ये युवक सभी के लिए एक पहेली बन गए हैं परंतु इस बीच ही एक बात सुनने को मिल रही है जिसके कारण इस जिले से जुड़े सभी अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं।
Image Source:
बात यह उठ रही है की ये सभी लोग जो बहरे होते जा रहें हैं असल में नौकरी के लिए खुद को कागजों में बहरा दिखा रहें हैं परंतु वास्तव में ऐसा है नहीं। मंडला जिले की ग्राम पंचायत मांद वर्तमान में काफी चर्चा में है असल में इन ग्राम पंचायत की 3000 की जनसंख्या में से 300 से अधिक लोग सरकारी नौकरी में हैं परंतु सरकारी नौकरी वाले कई लोगों पर अब खुद ग्रामीण ही अंगुली उठाने लगे हैं असल में कुछ ग्रामीणों की कई लोगों ने बहरेपन का प्रमाणपत्र बनवा लिया है और सरकारी नौकरी पा ली है जबकि असल व्यक्ति के कान बिलकुल सही है। इस गांव के प्रधान सरपंच अशोक उइके खुद इस मामले की जांच कराने की मांग उठा रहें हैं।
Image Source:
ग्राम पंचायत के सचिव गणेश आर्मो कहते हैं की ” गांव में करीब एक दर्जन ऐसे विकलांग हैं जिन्हें शासन की योजना के तहत विकलांगता पेंशन मिलती है. साथ ही कईयों को विकलांगता प्रमाणपत्र के आधार पर शासकीय नौकरी हासिल है।”