आखिरकार ऑडियंस जिस रिएलीटी शो का बेसब्री से महीनो इंतजार करती है, वो शो ऑन एयर हो चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं विवादित शो बिग बॉस की। बिग बॉस का नौवां सीजन इस साल दर्शकों को देखने को मिल रहा है। पांच सालों से इस शो को होस्ट कर रहे दबंग सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट कर रहे हैं।
वैसे पिछले साल सलमान शो को बीच में ही छोड़ कर अपनी फिल्म की शूटिंग करने लग गए थे। तब से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ना जाने सल्लु मियां इस बार बिग बॉस में नजर आएंगे या नहीं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो के लिए सलमान मेकर्स से काफी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। शो की थीम इस बार ‘डबल ट्रबल’ रखी गई है। यानि कंटेस्टेंट्स इस बार डबल मुसीबतें झेलते हुए नजर आएंगे।
 Image Source: http://taazaupdates.com/
Image Source: http://taazaupdates.com/
कल इस शो का टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर हुआ। सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ के रेसलर वाले रूप में नजर आए। शो के मेकर्स सलमान की पापुलेरिटी को भुनाने के लिए उनका डांस परफॉर्मेंस जरूर रखते हैं। सलमान बिग बॉस के टाइटल ट्रैक ‘डबल ट्रबल’ सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आए। थीम सॉन्ग 1979 की फिल्म ‘बातों बातों में’ के फेमस सॉन्ग ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ की पैरोडी है, जिसे कॉमिक वे में पेश किया गया है।
 Image Source: http://taazaupdates.com/
Image Source: http://taazaupdates.com/
इस बार शो के कंटेस्टेंट्स की एंट्री डबल हुई। यानि एक साथ दो कंटेस्टेंट्स ने घर के अंदर एंट्री ली। अब शो का एयर टाइम 9 बजे से बदलकर रात साढ़े दस बजे कर दिया गया है। सलमान के साथ वीकेंड्स की टाइमिंग 9 बजे ही रहेगी।
