बहुत से लोग बहुत ज्यादा सकारात्मक होते हैं , ऐसे लोग गंदगी से भी उपयोगी वस्तुओं को ढूंढ निकालते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 2 लोगों द्वारा शुरू किये गए एक ऐसे मिशन के बारे में बता रहें हैं जो की मानव तथा वातावरण लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं। जो इस मुहि को चला रहें है इनके नाम जैफ कैटेलानो तथा जस्टिन है। इन दोनो ने प्लास्टिक की बोतल के यूज से एक गांव को बसाने की शुरुआत की है। ये लोग अमेरिका की पनामा सिटी के रहने वाले है। इनका कहना है कि एक सामान्य व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में लगभग 1500 प्लास्टिक की बोतलों का यूज करता है, हम लोग इन प्लास्टिक बोतलों को कई जगहों से इक्कठा कर रहें हैं। आगे ये लोग बताते हैं की हम लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर काफी रिसर्च की है तब इसको शुरू किया है, यह प्रोजेक्ट वातावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाने में काफी उपयोगी है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
यह गांव बसने का कार्य 83 एकड़ की जमीन पर शुरू किया है और इसमें 100 से 120 के लगभग घर बनेंगे। इस गांव के निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ का खर्च आएगा, इसमें खेल मैदान, गार्डन और हॉल आदि अलग से बनेंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर रॉबर्ट का कहना है कि ये हमारा भविष्य है कि हम जिन चीजों को रोज खाने में प्रयोग करते हैं, उनमें ही रह रहे हैं।
ऐसा घर बन चुका है जर्मनी में भी –
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
जानकारी के लिए आपको बता दें की एंड्रेस फ्रोस नामक एक व्यक्ति ने 2015 में जर्मनी में प्लास्टिक की बोतलों से ही एक ऐसा घर बनाया था। इस घर में कोई ईंट नहीं लगाई गई थी बल्कि उनकी जगह पर प्लास्टिक की बोतलों को ही सीमेंट से चिपकाया गया था। एंड्रेस फ्रोस का कहना था की इस प्रकार से हम गरीब और बेघर लोगों की सहायता के लिए घर या शेल्टर का निर्माण कर उनकी सहायत कर सकते हैं।