भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कुछ समय पहले ही क्रिकेट से सन्यास लिया है। उन्हें कल दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहवाग की पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद थे।
बीसीसीआई से सम्मानित किए जाने के बाद सहवाग ने सबके आगे एक मजेदार बात कही। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कभी उनके बेटे ने उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा 319 रन का रिकॉर्ड तोड़ा तो वह उन्हें फरारी गिफ्ट करेंगे। किसी भी लेवल के क्रिकेट में इतना बड़ा स्कोर बनाने पर वह ऐसा करेंगे।
Image Source: http://www.latestnews24hours.com/
इस मौके पर सहवाग अपने पुराने स्ट्रगल के दिनों को याद करना नहीं भूले। कमेंट्रेटर हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान सहवाग ने बताया कि वह दिल्ली के नजफगढ़ से 817 बस नंबर के बस स्टैंड से 783 नंबर की बस लेकर आईटीओ आते थे। फिर वहां से फिरोजशाह कोटला ट्रॉयल मैच खेलने जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह उनके दोस्त धर्मेश गुप्ता उनकी पैसों से मदद करते थे।
सहवाग ने बताया कि आज तक की यादगार पारी उनकी वह है जब उन्होंने अपने पहले टेस्ट में सेंचुरी बनायी थी। सहवाग ने कहा कि जब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सेंचुरी जड़ते थे तो उन्हें लगता था कि वो इंटरनेशनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। जब उन्होंने यह किया तो ये उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा रहा। इस मौके पर वह अपने साथी क्रिकेटर्स को भी धन्यवाद कहना नहीं भूले।