भारतीय क्रिकेट के सितारों को बीसीसीआई ने किया सम्मानित

-

क्रिकेट के लिए मानों नया साल नई खुशियां लेकर आया है। मंगलवार को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विरोट कोहली को साल 2015 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के अवॉर्ड के रूप पर पॉली उमरीगर ट्रॉफी से नवाजा गया। वहीं, पूर्व भारतीय विकेट कीपर सैयद किरमानी को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

आपको बता दें कि 66 साल के सैयद किरमानी भारत को पहला वर्ल्डकप जिताने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। इस सम्मान के दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 25 लाख रुपये भेंट रूप में दिए गए। यह पुरस्कार बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने दिया। सम्मान मिलने के दौरान किरमानी ने कहा कि ‘क्रिकेट मेरी जिंदगी है। जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात रहती थी कि अच्छा खेलो जिससे अपने देश के तिरंगे की शान बढ़ती रहे। उन्होंने कहा कि, मैं इस अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे गर्व है कि मैंने इन तीन दिग्गज स्पिनरों प्रसन्ना, चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी के वक्त में विकेटकीपिंग की।’

Syed Kirmani to Donate Rs 6.25 lakh PrizeImage Source: http://img01.ibnlive.in/

किरमानी ने आजकल के क्रिकेट को लेकर अपने दिल के राज भी खोले। कहा कि आजकल विकेटकीपिंग तकनीक के बारे में नहीं बल्कि नतीजा देने के बारे में सोचा जाता है। इस दौरान उन्होंने कप्तान धोनी की तारिफों के भी पुल बांधे। कहा कि धोनी ने क्रिकेट में अच्छा काम किया है। वह अपने काम को करने में सफल रहे हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली को बीसीसीआई ने 2015 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड देकर एक बहुत बड़ी सौगात दी है। जैसा कि हमने बताया कि श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा करने और 9 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के छक्के छुड़ाने वाले कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा है। सम्मान मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि ‘अभी तक उनके क्रिकेट करियर का सबसे बढ़िया लम्हा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ रहा। जिसे भारत ने कड़ा मुकाबला करने के बाद भी 2-0 से गंवा दिया।’

आपको बता दें कि वन-डे में 5000 रन पूरी करने वाली मिथाली राज, जो कि इकलौती महिला क्रिकेटर हैं उन्हें भी बीसीसीआई ने एमए चिंदबरम ट्रॉफी से नवाजा। वहीं, घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए रॉबिन उथप्पा, विनय कुमार, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को भी इस मौके पर अलग-अलग रूप में सम्मानित किया गया।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments