जैसा की आप जानते ही होंगे कि हालही में अभिनेता शशि कपूर का निधन हुआ था, पर बीबीसी ने गलती से अभिनेता अमिताभ बच्चन को श्रद्धांजलि दे दी। असल में हुआ यह था कि जब शशि कपूर का निधन हुआ तो बहुत बड़ी संख्या में न्यूज़ चैनलों ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहुत सी फिल्मों के गाने और मशहूर डायलॉग अपने चैनलों पर चलाये थे। इसी क्रम में बीबीसी ने भी अपने यहां यही किया, पर गलती से शशि कपूर की फिल्म के गाने के स्थान पर अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गाने शुरू हो गए। इसके बाद ट्विटर पर बीबीसी का एक वीडियो ट्रोल हो गया।
Hang on @bbcnews Shashi Kapoor has died not Amitabh Bachan or Rishi Kapoor, who you've weirdly used to illustrate the story. pic.twitter.com/48jo6DGjU6
— Media Diversified (@WritersofColour) December 4, 2017
इस वीडियो की शुरुआत में तो बीबीसी पत्रकार ने शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी, मगर अचानक वीडियो में अमिताभ बच्चन की क्लीप चलने शुरु हो गए कुछ देर बाद फिर ऋषि कपूर का वीडियो चलने लगा। इस वीडियो क्लिप के चलने के बाद लोगों ने बीबीसी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जिसके बाद बीबीसी ने गलत क्लिप चलाने के लिए माफी भी मांगी।
https://twitter.com/Hafsah_A_Bashir/status/937814388320456704?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fbollywood%2Fbbc-gives-amitabh-bachchan-tribute-instead-of-shashi-kapoor-1783822
बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर अपने विचार दिए और इसको ट्रोल किया।
Lack of knowledge & research…if you dont know the news in and out dont telecast….reporting standards should be strict and punishable
— Swapna Rai Kashyap (@SwapnaKashyap) December 5, 2017
इस प्रकार से बीबीसी का खूब मजाक बनाया गया हालांकि बीबीसी ने इसके लिए अपने दर्शकों से माफी मांग ली है।