दिल्ली के सीमापुरी से 6 साल पहले अगवा किए गए सोनू नाम के मासूम को जल्द ही फिर से उसकी मां के आंचल की छांव नसीब होने वाली है, सोनू की किडनैपिंग के बाद रो-रो कर मां का बुरा हाल था लेकिन लाख कोशिश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। सोनू के परिवार की आंखों से आंसू धीरे-धीरे सूखने लगे थे लेकिन बीते दिनों बांग्लादेश से आए जमाल इब्नमूसा नाम के शख्स ने सोनू की मां मुमताज और परिवार के लोगों को जो खबर सुनाई उससे परिवार को फिर से जीने की हसरत मिल गई। आपको बता दें कि बांग्लादेश की एक अदालत ने सोनू को उसके वतन भेजने की इजाजत दे दी है। हा हालांकि गरीबी उनकी राह में रोड़ा बनी हुई है सोनू के परिजन उसे वापस लाने के लिए बांग्लादेश नहीं जा सकते हैं।
जिसके बाद सरकार ने इस मामले में दखल दे कर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से गुज़ारिश की है कि सोनू को अपनी कस्टडी में लेकर सुरक्षित भारत भिजवाने का इंतज़ाम करे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीप्रिया रंगनाथन ने सोनू की मां मुमताज और पिता मेहबूब से मुलाकात कर उनके लाड़ले को वापस भारत लेन का भरोसा दिलाया है, खबर है कि सोनू का डीएनए टेस्ट करने के बाद भारत को सौंपा जाएगा।
बांग्लादेश से दिल्ली पहुंचे जमाल इब्नमूसा वहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन सोनू उनके पास आया और उसने बांग्लादेश पहुंचने की कहानी बताई।
बांग्लादेशी “बजरंगी भाईजान” जमाल को सोनू ने बताया कि उसे एक महिला बांग्लादेश लेकर आई थी, सोनू ने जमाल से मारपीट की शिकायत के साथ उसको भूखा रखे जाने की शिकायत भी की थी। जमाल ने सोनू की कहानी सुनकर उसकी मदद करने का वादा किया। जमाल ने सोनू पर हो रहे अत्याचार की शिकायत पुलिस से 2 बार की तब जाकर मामला सामने आया।
23 मई 2010 अपने घर के सामने खेलते वक्त सोनू अचानक लापता हो गया था परिजनों ने सीमापुरी थाने मे सोनू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की लेकिन 3 साल की लंबी खोजबीन के बाद भी सोनू की कहीं भनक तक नहीं लगी लेकिन सोनू के गायब होने के बाद एक महिला ने सोनू के बदले कॉल कर फिरौती की रकम मांगी। सोनू की मां की माने तो सोनू का किडनैप रहीसा बेगम नाम की महिला ने अपने बहन के साथ मिल कर किया। बांग्लादेश से फिरौती की कॉल आने के बाद सोनू के किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। अब सोनू वतन आने की राह देख रहा है।