संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म बाजीराव मस्तानी रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। इस फिल्म को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी को लेकर इंदौर में रहने वाले मस्तानी के वंशजों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि फिल्म में मस्तानी को एक नर्तकी के रूप में दिखाया जा रहा है, जबकि मस्तानी बाजीराव पेशवा की दूसरी पत्नी थीं।
Image Source: http://images.mid-day.com/
उनका आरोप है कि वंशजों ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से पहले फिल्म की स्क्रिप्ट भी मांगी थी जो डायरेक्टर ने उन्हें नहीं दिखाई। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर संजय लीला भंसाली पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। मस्तानी के वंशजों ने ऐलान किया है कि अगर फिल्म में मस्तानी को लेकर कुछ गलत दिखाया जाता है तो कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।