‘बाजीराव मस्तानी’ एक ऐसी फिल्म है जिसको डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सिर्फ सलमान और ऐश के साथ बनाना चाहते थे। दोनों को लाख कोशिशों के बावजूद भी ना मना पाने के कारण उन्होंने इस फिल्म को बनाने का इरादा अपने दिलों दिमाग से निकाल दिया। इसी बीच 12 साल बाद कुछ ऐसा हुआ कि उनका यह सपना पूरा हो गया और फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बन कर तैयार हो गई। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
खबरें ऐसी आ रही हैं कि ‘बाजीराव मस्तानी’ का जिक्र जब भी होगा तब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन को याद किया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म में जब सलमान और ऐश्वर्या है ही नहीं तो फिल्म में उनकी प्रेम कहानी को कैसे याद किया जाएगा। ज्यादा सोचिए मत, दरअसल बात यह है कि इस फिल्म के जरिए संजय लीला भंसाली सलमान और ऐश की प्रेम कहानी को एक साथ दोबारा बड़े पर्दे पर वापस लाना चाहते थे। हालांकि वो अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए। एक दिन ‘रामलीला’ के सेट पर उन्हें एहसास हुआ कि अगर ऐश और सलमान की जगह कोई बाजीराव और मस्तानी बन सकता है तो वो सिर्फ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह है। जिसके बाद उनका यह सपना पूरा हो गया।
Image Source: http://s1.dmcdn.net/
वैसे भले ही फिल्म में सलमान और ऐश की जगह रणवीर और दीपिका ने क्यों ना ले ली हो, लेकिन आज भी संजय लीला भंसाली के मन में सलमान और ऐश की ‘हम दिल दे चुके सनम’ वाली केमिस्ट्री घर बनाए हुए है। संजय पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो रणवीर और दीपिका के माध्यम से लोगों को सलमान और ऐश का रोमांस वापस दिखा सकें। इसके लिए अब उन्होंने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का एक खूबसूरत गाना फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में डाल भी दिया है।
सलमान और ऐश पर फिल्माया गया यह गाना ‘अलबेला सनम’ को रीक्रिएट करके दीपिका और रणवीर पर फिल्माया गया है। जिसमें रियल लाइफ लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। आपको बता दें कि इस गाने को 6 सिंगर्स ने गाया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भंसाली के ख्वाब सलमान और ऐश के रोमांस को फिर से बड़े पर्दे पर कैसे जिन्दा किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि दीपिका और रणवीर भी इस ख़ास गाने के साथ इंसाफ कर सकें।