देखा जाए तो कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी बहुत बड़े पैमाने पर हानि पहुंचा देती हैं। इसलिए कभी भी इस प्रकार की चीजों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। असल में जब हम इन छोटी-छोटी चीजों को अनदेखा करते हैं तो एक दिन यही छोटी चीजें हमारे लिए बहुत बड़ी और भयावह बन जाती हैं। फिर इनका सामना करने के लिए हमें भी बड़े स्तर की कार्रवाई करनी पड़ती है। आज हम आपको इसी प्रकार की एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी अनदेखी करना देश की सरकार को बहुत भारी पड़ गया और उस पर नियंत्रण करने के लिए सेना बुलानी पड़ी।
क्या है मामला –
एक मच्छर का आतंक ब्राजील में इस कदर बढ़ गया है कि उसको मारने के लिए अब वहां की सेना को कार्रवाई करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि यह सेना भी छोटी-मोटी नहीं है, बल्कि 2 लाख 22 हजार जवानों की फौज है। असल में ब्राज़ील में “एडीज” मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इस “एडीज” मच्छर के काटने से डेंगी और ज़ीका नाम का रोग बहुत तेजी बढ़ता है।
Image Source: http://hindinews24-d50.kxcdn.com/
जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली 7 फरवरी को “सांबा कार्निवाल”, ब्राज़ील में होने वाला है। इसीलिए इस मच्छर को नियंत्रण में लेने के लिए ब्राज़ील की सरकार ने सेना स्तर पर अभियान चला रखा है, ताकि सांबा कार्निवाल में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आये। इसलिए ब्राज़ील की सरकार ने इस अभियान के तहत अपनी सेना को सड़कों पर उतार दिया है। इस अभियान में सेना के जवान घर-घर जाकर ज़ीका वायरस को ख़त्म करने के लिए “मॉसक्यिटो रेपलेंट डिस्ट्रब्यूट” का छिड़काव करेंगे। यहां बता दें कि जीका वायरस का सबसे अधिक प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर होता है।