अर्जेटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने दिखाई मानवता

-

लियोनेल मेसी अर्जेटीना के सबसे कम उम्र के सफल फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं। जिस प्रकार से सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने अपने बेहतरीन खेल के जरिए लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई, उसी प्रकार अब उन्होंने मानवता की एक अच्छी मिसाल पेश की है।

एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने बोस्निया के एक अस्पताल के लिए अपनी हस्ताक्षरयुक्त जर्सी भेजी है। इसे नीलाम करके अस्पताल के लिए धन जुटाया जा सकता है। बच्चों के लिए बना यह अस्पताल बोस्निया के शहर ट्रावनिक में स्थित है। मेसी द्वारा भेजी गई जर्सी को नीलाम करके धन जुटाएगा और इसी धन से अस्पताल के विभाग के लिए नए उपकरण खरीदे जाएंगे।

Lionel Messi in action, Holland v Argentina, 2014 World CupImage Source: http://static.guim.co.uk/

मेसी की जर्सी के अलावा 21 दिसम्बर से पांच जनवरी के बीच होने वाली नीलामी में क्रोएशियाई खिलाड़ी मातियो कोवाकिक और बोस्नियाई खिलाड़ी मिरालेम पानिक तथा एडिन जेको की भी हस्ताक्षरयुक्त जर्सी नीलाम की जाएगी।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments