क्या आपने कभी आसमान में जानवरों को उड़ते हुए देखा हैं, भले ही आपको ऐसा पढ़ते समय हैरानी हो रही हो, लेकिन हम आपको बता दें कि यह कोई झूठी अफवाह नहीं है। दरअसल ऐसा नीदरलैंड में पिछले कुछ दिनों से हो रहा है। वहां पर हवा में जानवरों को उड़ता हुआ पाया गया है।
Image Source:
आजकल ड्रोन का काफी प्रचलन चला हुआ है। फोटो और वीडियो लेने के साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल कई और तरह से किया जा रहा है। नीदरलैंड में रहने वाले बार्ट एक अलग तरीके की ड्रोन बनाने को लेकर खबरों में बने हुए हैं।
Image Source:
बार्ट अपने ड्रोन के जरीए मरे हुए जानवरों को आसमान की सैर करवा रहे हैं। इस आविष्कार में बार्ट ने आस्ट्रिचचॉपर, शुतुरमुर्ग और मरी हुई शार्कजेट को ड्रोन में शामिल किया है। बार्ट अब एक गाय को भी आसमान में उड़ाना चाहते हैं, उनका मानना है कि गाय वाले इस ड्रोन में इंसान भी उड़ सकता है।