आजकल की भागमभाग भरी जिंदगी हादसों की बढ़ती संख्या का पर्याय बन चुकी है। बहुत से मामलों में ऐसा देखा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान सही समय पर उपचार मिलने पर बच जाती है। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए भोपाल के इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने एक ऐसा एप्लीकेशन बनाया है जिसके जरिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सही समय पर उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इन छात्रों ने इस एप्लीकेशन का नाम ‘सेवा एप’ दिया है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में कई ऐसी चीजें शामिल की गई हैं जिससे आम लोगों को काफी सहूलियतें मिल सकती हैं।
एप से मिलने वाली सहूलियतें-
1- डॉक्टर्स की Availability बताएगा एप
Image Source: http://keweenawhealth.com/
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की Availability बता कर आपको अधिक डॉक्टर्स वाले हॉस्पिटल के बारे में बताने में मदद करेगा।
2- बेड की जानकारी देगा
Image Source: http://cache.pakistantoday.com.pk/
सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में बेड की संख्या भी बताएगा यह एप ताकि अस्पताल पहुंचने के बाद आपको बेड की परेशानी से रूबरू न होना पड़े।
3 – डॉक्टर्स रहेंगे ऑनलाइन
Image Source: http://namkhoangoquyen.com/
इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है के आप डॉक्टर्स से ऑनलाइन चैट भी कर सकते हैं।
4 – बिल पेड कर सकते हैं आप
Image Source: https://www.tasktics.com
इस एप के जरिए आप मेडिकल से संबंधित अपने बिल भी भर सकेंगे।
5- Emergency के दौरान नजदीक के Ambulance और हॉस्पिटल की जानकारी भी एप पर मौजूद रहेगी, जिससे आपको अस्पताल ढूंढ़ने की परेशानी नहीं होगी।
सेवा एप बनाने वाले छात्रों का कहना है के उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। वे चाहते हैं के चिकित्सा के क्षेत्र का भी डिजिटलाइजेशन हो ताकि मरीज को तुरंत चिकित्सा सेवा मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके।