आईएस के खौफनाक आतंक और सिविल वॉर की मार झेल रहे इराक को आखिरकार 43 साल बाद पहली ब्यूटी क्वीन मिल ही गई। शाएमा कासिम अब्देलरहमान को ‘मिस इराक’ के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले 1972 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट ऑर्गेनाइज किया गया था। आईएस और कट्टरपंथी तत्वों की धमकी के बावजूद इराक में ये कॉन्टेस्ट हुआ। इससे पहले धमकियों के चलते कॉन्टेस्ट की तारीख बदलनी पड़ी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=WwzMj81lh_8
Video Source: https://www.youtube.com
शाएमा कासिम अब्देलरहमान-
जीत के बाद क्या बोलीं ‘मिस इराक’
– 20 साल की शाएमा इराक के किरकुक शहर की रहने वाली हैं। जीत के बाद शाएमा ने कहा-‘मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि इराक आगे बढ़ रहा है। यह बेहद बड़ा इवेंट था और इराकियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया।’
आईएस की धमकी
बता दें इराक के एक-तिहाई हिस्से पर आईएस का कब्जा है। आईएस का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं का पूरा शरीर ढंका होना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करतीं तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
Image Source: http://cdn1.img.sputniknews.com/
-आज भी बरकार है ख़ूबसूरती
-बड़ी ख़ुशी का एक बड़ा पल
– जब ख़ुशी को बयां करने के लिए कम पड़ गए शब्द
-बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे पहले 1972 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट ऑर्गेनाइज किया गया था।