रेसलिंग को पंसद करने वालों के लिए खुशबरी हैं कि जल्द ही भारत के द ग्रेट खली एक बार फिर से रिंग में कुश्ती करते दिखाई देंगे। उत्तराखण्ड में होने वाली रेसलिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। 24 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाली इस रेसलिंग में द ग्रेट खली दो अमेरिकी रेसलरों से लौहा लेते नजर आएंगे। अमेरिका के पहलवान ब्राडी स्टील और माइक नॉक्स ने खली के चैलेंज को स्वीकार किया है।
उत्तराखण्ड में हल्द्वानी के गौलपार स्टेडियम में प्रो वल्र्ड रेसलिंग की फाइट की जाएगी। बीतें दिनों जनवरी में द ग्रेट खली ने दुनिया के सभी रेसलरों को ओपन चैलेंज दिया था। जिसको अमेरिका के दो रेसलरों ने स्वीकार कर लिया है। डब्लूडब्लूई में कई रेसलरों को मात देने वाले द ग्रेट खली के साथ अब माइक नॉक्स और ब्रॉडी स्टील फाइट करते नजर आएंगे। यह दोनों ही रेसलर 24 फरवरी को रिंग में उतरेंगे। इस रेसलिंग फाइट में बीस भारतीय पहलवानों के साथ 14 विदेशी पहलवान शामिल होंगे। इनके बीच 14 मुकाबले होंगे। हल्द्वानी के जीतने वालों की फाइनल फाइट देहरादून में 28 फरवरी को देहरादून में होगी।
Image Source: http://www.clipper28.com/
आपको बता दें कि माइक नॉक्स डब्लूडब्लूई रेसलिंग के जाने माने रेसलर में से एक हैं। इन्होंने खतरनाक रेसलर समुआ के साथ जोड़ी बना रखी है। प्रो रेसलिंग में माइक पांच सौ रेसलर में से 85वीं रैंकिंग पर हैं। इसके अलावा ब्राडी स्टील को अमेरिका में स्ट्रांग होल्ड का खिताब मिल चुका है।