11 साल के इस ग्रेजुएट ‘तनिष्क’ की काबिलियत के आगे झुका अमेरिका

-

आपने आजतक सिर्फ सुना होगा की काबिलियत से कामयाबी मिलती हैं। आज हम आपको काबिलियत से पहचान करवाती एक ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको जानने के बाद सबसे पहले आपको अपने देश के इस बच्चे पर काफी गर्व होगा। जिसने अपनी काबिलियत के दम पर अमेरिका को भी झुकने पर मजबूर कर दिया। अब आप कुछ ज्यादा सोचे इससे पहले हम आपको बता देते हैं कि अमेरिका में भारतीय मूल के एक 11 साल के बच्चे, जिसका नाम तनिष्क अब्राहम है । उसने अमेरिका के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर लिया है। ऐसा करके वह सबसे छोटी उम्र में ग्रेजुएट करने वाला शख्स बन गया है। जिसकी काबिलियत को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी खुद को रोक नहीं पाए।

तनिष्क की उम्र अब महज 12 साल की है। लेकिन उसकी नन्ही आंखों में डॉक्टर बनने का सपना है। जिसे वह 18 की आयु तक पूरा कर लेंगे। इसके लिए उन्हें अमेरिका की दो नामी यूनिवर्सिटी से एडमिशन के लिए न्यौता आ चुका है। उन्हें एक तो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) डेविस की ओर से एडमिशन के लिए न्यौता मिला है। इसके अलावा रीजेंट्स स्कॉलरशिप टू यूसी सेंटा क्रूज से भी एडमिशन का न्यौता मिला है। जिसके बाद कैलिफोर्निया के सेक्रामेंटो के रहने वाले तनिष्क को अब सिर्फ कौन सी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है यह निर्णय लेना है।

tanishq12

खबरों के मुताबिक बता दें की सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट हुए तनिष्क एकदम साधारण बच्चों की तरह ही हैं। आपको लग रहा होगा की वह पढ़ाई में ही लगे हुए रहते होंगे।पर ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि इस बच्चे को वीडियो गेम्स को खेलाना काफी पसंद हैं और उसी में लगे रहते हैं। उन्होंने बीते साल 1800 बच्चों के साथ अमेरिका के रिवर कॉलेज से साइंस, मैथ्स और फॉरने लैंग्वेज में एसोशिएट डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने करीब सात वर्ष की उम्र तक घर में ही अपनी पढ़ाई की है। वहीं साल 2014 में उन्होंने स्टेट परीक्षा को भी पास किया, यह हाईस्कूल के डिप्लोमा के बराबर ही है। वहीं अगर अब तनिष्क यूसी सेंटा क्रूज़ या यूसी डेविस में किसी में भी एडमिशन लेंगे तो वह जूनियर ट्रांसफर स्टूडेंट होंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments