अमेरिका की पाकिस्तान से बढ़ती दोस्ती भारत के लिए नाखुशी का सबब बनती जा रही है। अमेरिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में डैम बनाने के लिए मदद करने का पाकिस्तान को आश्वासन दिया है, इस मदद के आश्वासन से भारत के भरोसे को कहीं न कहीं ठेस पहुंची है, जिसके लिए भारत ने अमेरिका से अपने विरोध का खुल कर इजहार किया है।
भारत ने शुक्रवार को विरोध जताते हुए साफ लफ्जों में कहा है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और ऐसे में इस इलाके में किसी भी दूसरे देश से होने वाले किसी भी समझौते का भारत विरोध करता है। इसके अलावा भी अमेरिकी राष्ट्रपति से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकियों के चर्चे आम हैं। ऐसे में संबंधों को धता बता कर अमेरिका-पाक हथियार सौदे की भी खबर है, जिस पर भारत ने पैनी नजर बना रखी है। हालांकि, हथियार सौदे को अभी कई पड़ाव से गुजरना है तब जाकर मंजूरी मिलेगी, लेकिन पाकिस्तान कूटनीतिक तौर पर भारत को शिकस्त देने की फिराक में है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने पीओके में चीनी प्रोजेक्ट के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे। ऐसे में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान के अमेरिका के समक्ष किए गए वादे को याद दिला कर कूटनीतिक बढ़त बनाने कोशिश की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने आतंकवाद पर कई बार पाकिस्तान के वादे पढ़े हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान अमेरिका से किया वादा निभाएगा।