आज भले ही इंटरनेट का समय हो और भले ही लोग ज्यादा फास्ट हो गए हो पर आप शायद उस समय को नहीं भूले होंगे जब लोग एक-दूसरे का हाल चाल सिर्फ चिट्ठियों मदद से ही जान पाते थे पर आज भी बहुत कम लोग उस चिट्ठी के ऊपर लगे टिकट के बारे में सही से नहीं जानते हैं जो आपकी चिट्ठी को उड़ान देने के काम में आता था इसलिए ही आज हम आपको दुनिया के सबसे पहले टिकट के बारे में रोचक जानकारी दे रहें हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
आइये जानते हैं दुनिया के सबसे पहले टिकट के बारे में रोचक जानकारी
Image Source :http://www.firkee.in/
विश्व का सबसे पहला डाक टिकट ब्रिटेन में आज से 176 साल पहले जारी हुआ था, यह टिकट काले रंग का था और छोटे चकोर कागज़ पर छपा था। इस टिकट पर ब्रिटेन की महारानी का फोटो छपा था। यह टिकट “पेनी ब्लैक” नाम से मशहूर हुआ था।
Image Source :http://www.firkee.in/
1 मई 1840 को यह विश्व का पहला डाक टिकट लोगों में बिक्री के लिए सार्वजानिक कर दिया गया था पर इसका सबसे पहला इस्तेमाल 6 मई 1940 को किया गया। पेनी ब्लैक नामक इस डाक टिकट की कीमत उस समय 1 पेनी रखी गई थी।
Image Source : http://www.firkee.in/
इस टिकट का आविष्कार रोलैंड हिल नामक व्यक्ति ने किया था जो की एक अंग्रेजी टीचर और समाज सुधारक भी थे।
Image Source :http://www.firkee.in/
पेनी ब्लैक टिकट की बात करें तो यह 1 साल से भी कम समय तक ही चल पाया, इस टिकट को 1841 में बंद कर दिया गया था और इसकी जगह “पेनी रेड टिकट” ने ले ली थी। सिर्फ 6.8 करोड़ पेनी ब्लैक टिकट ही छापे गए थे। पेनी ब्लैक टिकट के बाद में दुनिया के अन्य देशो ने भी अपने डाक टिकट जारी करने शुरू कर दिए थे।