देखा जाए तो एलियंस हैं या नहीं अभी तक भले ही साबित न हो पाया हो पर बहुत से प्रमुख धर्म वर्तमान में यह स्वीकारते हैं कि एलियंस का अस्तित्व है और वे अपने ग्रहों से पृथ्वी पर आते रहें हैं। जी हां, यह एक काफी चौंकाने वाला मामला है कि लोग जिन धर्मों को वर्तमान में स्वीकारते हैं वे धर्म ही एलियंस के सम्बन्ध में सकारात्मक धारणा रखते हैं। वर्तमान में अलग-अलग धर्मों में एलियंस या वैसे ही जीवों की कुछ जीवों के होने की परिकल्पना मिलती है, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
 Image Source:
Image Source:
“अन्य ग्रहों पर जीवन तथा जीव हैं,” यह दावा ‘डेविड ए वेंट्रारब’ नामक एक लेखक का है, जिनकी “Religions and Extraterrestrial Life” नामक किताब 2014 में बाजार में आई थी। इस किताब में आपको काफी प्रमाण और सबूत मिलते हैं जो यह कहते हैं कि प्रमुख धर्मों में भी एलियंस की व्याख्या की गई है, इस किताब को डेविड ने क्यों लिखा इस बारे में डेविड का कहना है कि “मैंने जब पहली बार लाइब्रेरी में इस विषय पर खोज की तो मुझे ज्यादातर किताबें रोम कैथोलिक और ईसाई धर्म से ही जुड़ी मिलीं। जिनमें एलियंस का जिक्र है। इसके बाद मैंने इस विषय के बारे में विस्तार से रिसर्च करने का फैसला लिया।”
 Image Source:
Image Source:
क्या कहता है विज्ञान –
वैज्ञानिकों के शोध को प्रमाण मानें तो गैर सौरीय ग्रहों की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है और सन 2000 में वैज्ञानिकों ने 50 अन्य ग्रहों के होने की बात कही थी, वर्तमान की बात करें तो अब तक 1000 तक यह संख्या पहुंच चुकी है और इसी क्रम से यह बढ़ती रही तो 2045 तक यह संख्या 10 लाख तक पहुंच जाएगी। अब यह सोचने वाली बात है कि जब इतने जीव पहले से ब्रह्माण्ड में रहते ही हैं तो इसमें क्या शंका है वे पुरातनकाल में पृथ्वी पर न आते होंगे।
 Image Source:
Image Source:
क्या कहते हैं विभिन्न धर्म –
बोद्ध धर्म के दर्शन को सही से स्टडी करें तो पता लगता है कि वे ऐसे जीवों पर विश्वास करते थे, जो एलियंस के सामान ही थे। इसके अलावा हिन्दू धर्म में पुनर्जन्म का सिद्धान्त है ही जिसके तहत यह कहा जा सकता है कि एलियंस असल में मानव का पुनर्जन्म ही है, वही दूसरी ओर यहूदी लोगों के धर्म ग्रंथ में हालांकि एलियंस के बारे साफ-साफ तो कुछ देखने को नहीं मिलता है, पर एलियंस से मिलते जुलते कुछ वैसे ही जीवों का जिक्र किया गया है। इस्लाम के धर्मग्रंथ कुरान में भी कुछ ऐसी शक्तियों के बारे में उल्लेख किया गया है जो मानव से कहीं ज्यादा ताकतवर थी और ऐसी शक्तियों को धार्मिक और शैतानी शक्तियों के बीच बांटा गया है। खैर, जो भी हो असल बात यह है कि वर्तमान में एलियंस के बारे में न तो किसी को सही से पता लगा है और न ही कोई जानकारी अभी तक किसी को मिली है बाकी आने वाले समय में क्या कुछ हो पाता है वह देखने वाली बात है।
